लॉकडाउन के बीच सुहाना खान की नई तस्वीर आई सामने

दुनिया इस समय खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से पीड़ित है और लॉकडाउन की वजह से घरों के अंदर कैद है। वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी अपने घर मन्नत से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर की हैं।
मन्नत की बालकनी में खड़े हुए, समुद्र और सूरज को निहारते सुहाना की ये धुंधली तस्वीर बेहद खूबसूरत है। सुहाना को कैजुअल कपड़े पहने देखा जा सकता है और उनके बाल खुले हुए हैं। सुहाना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। मालूम हो कि इस समय लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है।
सुहाना खान की जब भी कोई नई तस्वीर सामने आती है सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अब एक बार फिर सुहाना छाई हुई हैं। बता दें कि सुहाना खान ने तीन साल ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई की है। अब आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वो न्यूयॅार्क में रहती हैं। यहां वो अभिनय की क्लासेस ले रही हैं।