घर बैठे ये कलाकारी दिखा रहीं ब्रिटिश गायिका रीटा ओरा

देश विदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से लोग घरों में कैद हैं। वहीं ब्रिटिश गायिका और गीतकार रीटा ओरा भी लॉकडाउन का पूरा पालन कर रही हैं। 29 साल की ये पॉप सिंगर खाली समय में क्रिएटिविटि दिखाते हुए चित्रकारी कर रही हैं। इंस्ट्राग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में रीटा अपने गार्डन में दिख रही हैं। जहां वो धूप का आनंद लेकर कुछ रंगों से कलाकारी कर रही हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन के बीच सभी घर में रहें और इस खाली वक्त में अपनी क्रिएटिविटी को निखारें।
रीटा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं। रीटा की कई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जिनमें पूल में मस्ती करते हुए उनकी तस्वीरें भी शामिल हैं।
29 साल की रीटा 190 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। ये सब उन्होंने कमाया है अपनी गायिकी से। रीटा ने अपने पापा के पब से ही गाने की शुरुआत की थी। निजी कारण की वजह से उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।