जानिए शाहरुख खान के 26 मजेदार जवाब

पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में सेलेब्स सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं। इस बीच किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस को वक्त दिया और #AskSRK सेशन की मदद से उनके सवालों के जवाब दिए। ऐसे में इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं #AskSRK सेशन के सभी सवाल और उनके जवाब।
आप लॉकडाउन में अपना वक्त कैसे गुजार रहे हैं?
इस सवाल पर शाहरुख का जवाब था, ‘जनसंख्या बढ़ाने में अपना योगदान देने के बावजूद, तीन बच्चों का साथ होना मजेदार है। तीनों बच्चे अलग-अलग उम्र के हैं। इस तरह तीनों बच्चों के साथ कुछ-कुछ घंटे बिताकर दिन बीत जाता है। बाकी का दिन उनके खिलौने साफ करने में निकल जाता है।’
शाहरुख खान से एक फैन ने पूछ, ‘सर आपको इतने लोग भला बुरा कहते हैं फिर भी आप ऐसे कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो?’ शाहरुख खान ने इस सवाल का जवाब भी बेहद कूल माइंड होकर ही दिया। शाहरुख खान ने सवाल के जवाब में लिखा, ‘बापू जी ने सिखाया था..बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो । उसी का पालन करता हूं आज तक।’
एक फैन ने शाहरुख खान से स्मोकिंग छोड़ने के लिए सलाह मांगी तो शाहरुख ने जवाब में लिखा, ‘आह… तुम ये सवाल गलत जगह पूछ रहे हो दोस्त, लेकिन तुम्हारे प्रयास के लिए ऑल द बेस्ट।’
एक यूजर ने पूछा, ‘स्क्रिप्ट तो बहुत पढ़ी होंगी आपने, अब एक आध साइन भी कर दो? शाहरुख ने जवाब दिया, ‘अबे साइन तो कर दूं…. अभी शूटिंग कौन करेगा!’
शाहरुख खान के एक फैन ने कहा, ‘वो यूपीएससी के एग्जाम के लिए नर्वस है, अगर शाहरुख उन्हें बेस्ट ऑफ लक विश कर दें तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। ऐसे में शाहरुख खान ने उन सभी को ऑल द बेस्ट कहा जो किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।