जिले में 8156 किसानों से 196546 क्विंटल गेहूं खरीदी की गई

टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले में शासन के निर्देशानुसार गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जिले के उपार्जन केन्द्रों पर 10 दिनों से गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 24 अप्रैल 2020 तक जिले के 8156 किसानांे से कुल 196546.92 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है।
कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार समस्त उपार्जन केन्द्रों पर सभी कर्मचारियों एवं किसानों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 अप्रैल से गेहूं खरीदी का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले के सभी खरीदी केन्द्रों में लगातार खरीदी का कार्य किया जा रहा है तथा उपार्जित गेहूं का भंडारण भी नियमित रूप से किया जा रहा है। समय-समय पर अधिकारियों द्वारा इनकी जांच की जा रही है, ताकि कहीं गड़बड़ी नहीं हो सके।