हिमाचल में पांच मई तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में पांच मई तक खराब रहेगा मौसम
Spread the love

येलो अलर्ट के बीच मंगलवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पूरे प्रदेश में चार मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 30 अप्रैल को प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी शिमला में मंगलवार को सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में चटक धूप खिली। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहा। मंगलवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.5, हमीरपुर में 33.2,  ऊना में 32.3, नाहन में 29.2, सुंदरनगर में 28.5, कांगड़ा में 28.4, भुंतर में 27.2, चंबा में 26.9, सोलन में 24.2, धर्मशाला में 22.2, शिमला में 20.9, कल्पा में 18.2, केलांग में 16.8 और डलहौजी में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, प्रदेश में ठंड का प्रकोप कम होते ही अधिकतम तापमान के साथ अब न्यूनतम तापमान में भी सुधार आना शुरू हो गया है। सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 4.5, कल्पा में 5.6, मनाली में 10.5, शिमला में 9.1 और ऊना-नाहन में सबसे अधिक 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!