57 वर्ष की उम्र में कर्तव्य को समर्पित सेवा कार्य ही मेरा हौसला है – डॉक्टर श्रीमती राजकुंवर चौहान

57 वर्ष की उम्र में कर्तव्य को समर्पित सेवा कार्य ही मेरा हौसला है – डॉक्टर श्रीमती राजकुंवर चौहान
Spread the love

भोपाल : संकटकालीन समय में मानवसेवा का भाव हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए हौसले और जज्बे का काम करता है। बढ़ती उम्र और परिवार की विषम परिस्थितियों के साथ कोरोना युद्ध में अहम जिम्मेदारी निभा रही 57 वर्षीय, डॉक्टर श्रीमती राजकुंवर चौहान का कार्य ही उनका हौसला है। श्रीमती चौहान जिला लोक स्वास्थ्य परिचर्चा अधिकारी के रूप में सीएमएचओ ऑफिस भोपाल में पदस्थ हैं। वर्तमान में कोरोना वार कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन पर भोपाल वासियों को टेलीमेडिसिन, दवाइयां और इलाज संबंधी अन्य परेशानियों की समस्याओं का निदान करने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।

कोरोना संकटकालीन समय में श्रीमती चौहान को कोरोना वार कंट्रोल रूम में कोरोना हेल्पलाइन 104, 181 एवं जिला कॉल सेंटर में प्राप्त हो रही शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण का जिम्मेदारी सौंपी गई है। लॉक डाउन के दौरान भोपाल वासियों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार दिलवाना, अतिआवश्यक दवाइयों की होम डिलीवरी के साथ साथ विभिन्न शिकायतों का विभागों से समन्वय कर शिकायत कर्ताओं की समस्याओं का समाधान करना इनका प्रमुख दायित्व है।इसके साथ कंटेनमेंट क्षेत्र में हेल्थ सर्वे के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल की रिक्वेस्ट बनाकर और नोडल अधिकारी को सैंपल लेने के लिए पहुंचाना इनका प्रमुख कार्य है। इनके सहयोग के लिए डॉ सतीश पटवा, डॉ सुनील दुबे और अन्य डॉक्टर्स की टीम कोरोना कॉल सेंटर में 24 7 कार्यरत रहती है।

श्रीमती चौहान बताती हैं उनके डॉक्टर पति शहडोल जिले के अमलाई तहसील में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, बेटा लॉक डाउन में मुंबई में फंसा है और उनकी पुत्री अपने नन्हे से बच्चे के साथ भोपाल घर में रहती है। वे स्वयं पिछले एक माह से नर्मदा गेस्ट हाउस में रह रही हैं। घर के सभी सदस्यों का इस संकटकालीन समय में अलग-अलग जगहों पर रहना उनके लिए चिंता का विषय है। इन सभी को अपने कार्य के कारण समय ना दे पाना और 57 वर्ष की उम्र में खुद को संक्रमित हो जाने का डर हमेशा बना रहता है।

वे कहती हैं इस संकटकालीन समय में मेरा कार्य ही मेरा हौसला बढ़ाता है। लोगो की सेवा करना, लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों को राहत पहुंचाना, किसी व्यक्ति का उनके प्रयासों से स्वस्थ होना ऐसे मानवसेवा रूपी कार्य से उन्हें मानसिक शांति मिलती है। भोपाल वासियों से के लिए उनका यह संदेश है कि लॉक डाउन के दौरान शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। चिकित्सको, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मियों और पुलिस का सम्मान करें यह सभी इस संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर आपके बचाव एवं सुरक्षा के लिए कार्यरत हैं। लॉकडाउन का पालन करे। घर में रहे सुरक्षित रहे। अपने परिवार की दूरी एवं कार्य की विषम परिस्थितियों के बाद भी अपने कर्तव्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने वाले कोरोना योद्धाओं को जिला प्रशासन नमन करता है।

03.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!