मजदूरो को घर पहुंच सेवा मिली
विदिशा : राष्ट्रयापी लॉकडाउन अवधि के दौरान विदिशा जिले के अनेक श्रमिक मजदूर अन्य राज्यों में ही रह गए थे जिन्हें वापिस लाने के लिए मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई पहल से अब सीधे लाभांवित हो रहे है। राजस्थान से बुधवार की मध्य रात्रि में लौटे बीस मजदूरो को आज उनके घर तक पहुंचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। ज्ञातव्य हो कि हैदरगढ़, बासौदा, सिरोंज क्षेत्र के बीस श्रमिक जो राजस्स्थान से लौटे थे इन सभी का स्केनिंग कराने के उपरांत आज लंच पैकेट प्रदाय तत्पश्चात विशेष बस रवाना की गई जो मजदूरो को उनके घरो पर छोड़ने के बाद वापिस आएंगी। उपरोक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ पीके मिश्रा ने बताया कि राजस्थान राज्य में करीबन दो सौ मजदूर विदिशा जिले के लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन रूके हुए है इन सभी मजदूरो को वापिस लाने कें लिए विशेष बस डाइट परिसर से रवाना हुई है। इसी प्रकार अन्य बसे श्रंखलाबद्व तरीके से वापिस लौट रही है।