नपा ने गरीब बस्ती में बांटी मास्क और सब्जी

होशंगाबाद : कोरोना के खिलाफ जारी जंग में नगर पालिका प्रशासन का योगदान सराहनीय है। नपा कर्मचारी न सिर्फ नगर की साफ सफाई व्यवस्था देख रहे है बल्कि वह जरूरत मंदों तक आवश्यक सामग्री भी पहुंचा रहे है। शनिवार को नपा कर्मियों ने नगर की झुग्गी झोपडी़ एरिया में जाकर नगर से संकलित हरी सब्जी का वितरण किया। नपा कर्मी पंकज बरगले ने बताया कि इसके पूर्व क्षेत्र वासियों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया तथा उन्हें कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए घर के अंदर और बाहर साफ सफाई रखने की सलाह दी गई। श्री बरगले ने बताया कि इस दौरान बृजेश सारवान , बसन्त , सिकन्दर , संतोष व सचिन का सहयोग सराहनीय रहा।