सांसद ने 1000 पीपीई किट के लिए जारी की राशि

होशंगाबाद : कोरोना के सामने ढाल बनकर खडे़ होशंगाबाद के डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने 1000 पीपीई किट क्रय करने के लिए साढे चार लाख रूपये की स्वीकृति जिला योजना अधिकारी को दी है। सांसद ने इस संबध में पत्र शनिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य हेतु एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद रहेंगे ।