न बैण्ड बाजा , न ही बाराती खुशियों की सौगात के साथ हो सकेंगी शादी
- होशंगाबाद एसडीएम ने दी थोडी रियायत
होशंगाबाद। महीनों पूर्व अपने पुत्र पुत्रियों का रिश्ता तय करके बैठे माता पिताओं के लिए एक रियायत होशंगाबाद एसडीएम ने दी है। होशंगाबाद एसडीएम ने थोडी रियायत देते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विवाह कार्यक्रम करने का आदेश जारी किए है। उन्होंने इस संबंध में होशंगाबाद , बाबई तहसीलदार तथा थाना प्रभारियों को अनुमति देने के आदेश जारी किए है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन में न बैंड बाजा, न ही बाराती खुशियों की सौगात के साथ दूल्हा, दूल्हन और दोनों के माता पिता के अलावा नाई तथा पंडित सहित 8 लोगों को घर पर शादी में शामिल होने की अनुमति मिलेगी।