इटारसी नगर के विभिन्न क्षेत्रो में किया गया सेनेटाईजेशन

होशंगाबाद : इटारसी नगर पालिका द्वारा आज इटारसी में चिन्हित सभी कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनेटाईजेशन किया गया। इसके साथ ही राज टॉकीज, कंचन होटल, मेहरागांव रोड स्थित हनुमान मंदिर क्षेत्र, न्यास कालोनी स्थित शंकर मंदिर एवं दुर्गा मंदिर क्षेत्र, पुरानी इटारसी के वार्ड 3, कोर्ट एवं तहसील परिसर सहित एसडीएम कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम एवं रेन बसेरा में सेनेटाईजेशन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी इटारसी श्री सीपी राय ने बताया कि इटारसी नगर में चिन्हित सभी कंटेनमेंट क्षेत्र सहित सभी वार्डो में नियमित रूप से सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है।