आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कोरोना से संबंधित जानकारी दी गई
- जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
राजगढ़ : जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की। इस दौरान सांसद श्री रोडमल नागर, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, भाजपा अध्यक्ष श्री दिलबर यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. यदु आदि उपस्थित रहे। बैठक में सिविल सर्जन श्री के.के. श्रीवास्तव ने बताया की राजगढ़ जिले की करेड़ी ग्राम के श्री सत्यनारायण गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। श्री गुप्ता 04 मई को इलाज कराने जिला चिकित्सालय आए थे। उन्हें दिल की तकलीफ थी।
इसके बाद उन्हें 08 मई को भोपाल रेफर किया गया था। जहां से वह इंदौर पहुंचकर अपना इलाज करा रहे थे। इंदौर के अपोलो अस्पताल ने बाईपास सर्जरी के पहले कोरोना टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए, जैसे ही उनके पॉजिटिव होने की सूचना जिले को प्राप्त हुई। कलेक्टर के निर्देशानुसार करेड़ी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। श्री गुप्ता के पारिवारिक जन के 14 सैंपल लिए गए हैं। दो व्यक्ति उनके पास थे। उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन 04 के दौरान शासन द्वारा निर्देश मिलेंगे। उनका पालन किया जाएगा। अभी वर्तमान में व्यवस्था पूर्व वत जारी है।
सांसद रोडमल नागर ने नागरिकों को मास्क लगाने की आदत डालने के लिए व्यापक जन जागृति अभियान चलाने तथा समझाएं से ना मानने वालों के विरूद्ध सख्ती बरतने की बात रखी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलबर यादव ने किसानों के गेहूं उपार्जन के संबंध में चर्चा की कलेक्टर द्वारा डी.एम. नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देष दिए कि उपार्जन केन्द्रों से गेहूँ का उठाव शीघ्रता से करे। उन्होने कहा है कि किसानो का गेहूँ समय पर तुल सके इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे है।