कोरोना वॉरियर्स गरीब परिवारों के लिए कृषक बहादुर सिंह ने दिया 7 क्विंटल अनाज
शिवपुरी : कोरोना वायरस से जंग लड़ने में शासन-प्रशासन के स्तर से कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। गरीब परिवारों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठनों, व्यापारियों ने भी सहयोग करते हुए मदद दी है और अब इस कड़ी में करैरा के ग्राम समोहा निवासी कृषक बहादुर सिंह रावत ने कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते हुए लोगों की मदद के लिए अपना योगदान दिया है। उन्होंने गरीब परिवारों के लिए 7 क्विंटल अनाज दान में दिया है जिसमें 5 क्विंटल चावल और 2 क्विंटल गेहूं हैं। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को अनाज सौंपते हुए कहा कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को कोविड-19 से जंग में शासन- प्रशासन को सहयोग देना चाहिए।