प्रवासी श्रमिकों के लिए ओआरएस बूथ का शुभारंभ

प्रवासी श्रमिकों के लिए ओआरएस बूथ का शुभारंभ
Spread the love

शिवपुरी : कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण अभी कई प्रवासी श्रमिक जिले में आ रहे हैं और कई श्रमिक ऐसे हैं जो अन्य जिलों से संबंधित है, इन्हें रास्ते में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा टैंकर रखवाए गए हैं। लेकिन अभी बढ़ती गर्मी को देखते हुए बाहर से आने वाले व्यक्तियों विशेषकर प्रवासी श्रमिकों के लिए बदरवास के अटलपुर नाका एवं कोलारस के पडोरा पर ओआरएस बूथ बनाया गया है। इस भीषण गर्मी में लू के कारण होने वाले डिहाइड्रेशन एवं हीटस्ट्रोक से बचाव के लिए ओआरएस का घोल दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ओआरएस भूत का उद्घाटन किया। इस दौरान टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर, टीआई मनीष शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी बदरवास डॉ एच. व्ही.शर्मा, कोलारस डॉ अलका द्विवेदी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक मोना कटारे, एएनएम ममता शिवहरे उपस्थित थी।

08.jpg

Admin

Shivam Dubey

9909969099
Right Click Disabled!