श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 22 मई को जबलपुर पहुंचेंगें बालाघाट के 67 मजदूर
बालाघाट : महाराष्ट्र राज्य के सिंधुदर्ग से रीवा के लिए 21 मई की रात्री 12 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश के रीवा के लिए रवाना होगी। 1237 मजदूरों को लेकर आ रही इस स्पेशल ट्रेन में बालाघाट जिले के 62 मजदूर शामिल है। यह ट्रेन 22 मई को रात्री 930 बजे जबलपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगी। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं अपर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जबलपुर इन मजदूरों को बसों से बालाघाट लाने के इंतजाम किये जा रहे है।