कलेक्टर- एसपी ने साल्याखेड़ी में किया खेतों का निरीक्षण
हरदा : कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं एसपी श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम साल्याखेड़ी में खेतों का निरीक्षण कर टिड्डी दल से बचाव हेतु दिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ प्रियंका गोयल, एसडीएम श्री हरिसिंह चौधरी, उपसंचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत भी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा टिड्डी दल के मूवमेंट के संबंध में चर्चा की गई तथा विभिन्न प्रकार की ध्वनियां उत्पन्न कर, धुआं उतपन्न कर एवं कीटनाशकों का छिड़काव कर टिड्डी दल से निपटने हेतु निर्देशित किया गया। उपसंचालक कृषि श्री चंद्रावत ने बताया कि जिले की सीमा में टिड्डी दल का प्रवेश बुधवार शाम हंडिया तहसील के जोगा क्षेत्र में देखा गया था।छोटी जोगा और वनक्षेत्र के बीच एक खाई मे रात्रि में विश्राम के बाद गुरुवार को क्षेत्र कांकरधा से प्रवेश कर आगे जामुंवाली, साल्याखेड़ी ,चिराखान, उआँ,सोनतलाई, जमली एवम पाँचातलाई तक पहुंच गई है। इसमें एक छोटा दल फ़तेहगर ,देवास से भी आया है। उन्होंने बताया की किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। विभाग का मैदानी अमला किसानों से संपर्क के उन्हें टिड्डी दल से निपटने की सलाह दे रहा है।