जिला औषधि निरीक्षक द्वारा दमोह के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच की गई
दमोह : दमोह के विभिन्न मेडिकल स्टोर भारत मेडिकल स्टोर, आर्यन मेडिकल स्टोर, न्यू प्रिया मेडिकल एंड सर्जिकल की जांच की गई, निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट की उपस्तिथि, दुकान में साफ सफाई, मास्क एवम् सेनेटाइजर की उपलब्धता, ड्रग लाइसेंस की वैधता, मास्क सेनेटाइजर की रेट लिस्ट के विषय में जिला औषधि निरीक्षक महिमा जैन द्वारा जांच की गई।
उललेखनीय है कि एक पेशेंट द्वारा जिसे मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा गलत दवाई दिए जाने की शिकायत पर औषधि निरीक्षक द्वारा जांच की गई, शिकायत सही पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक पर ड्रग एक्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पेशेंट को डॉक्टर की परामर्श के अनुसार उचित दवाई ऑन स्पॉट उपलब्ध कराई गई एवम् मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा अपनी गलती को स्वीकारते हुए पेशेंट से माफी मांग कर भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की बात भी कही गई।