लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिनेता सतीश कौल

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लगाए गए लॉकडाउन (LockDown) ने कई लोगों की हालत खस्ता कर दी है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से काम ठप पड़ गए हैं और कई सितारों को आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ रहा है। अब ऐसी ही स्थिति में फंस गए हैं अमिताभ बच्चन-दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके मशहूर अभिनेता सतीश कौल (Satish Kaul)।