रानी को फिर याद आए ऋषि कपूर

रानी को फिर याद आए ऋषि कपूर
Spread the love

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘हम तुम’ को रिलीज हुए 16 वर्ष पूरे हो गए हैं। फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और ऋषि कपूर मुख्य किरदारों में नजर आए थे। कुणाल कोहली निर्देशित और आदित्य चोपड़ा निर्मित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त हुई थी। 7.2 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 42.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म रानी मुखर्जी के लिए बेहद ही खास है। 16 साल बाद भी इस फिल्म के किस्से रानी की यादों में ताजा हैं। खास तौर पर ऋषि कपूर के साथ का शूटिंग अनुभव। इस बारे में रानी बताती हैं कि ऋषि कपूर के साथ काम करने की वजह से यह फिल्म उनके लिए काफी अहम है। ऋषि कपूर की मृत्यु से पहले वह जब वह उनसे मिली थीं, तब दोनों ने फिल्म के एम्स्टर्डम शेड्यूल से जुड़ी खूब बातें की थी। दोनों शूटिंग के दौरान खूब मस्ती किया करते थे।

फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को साझा करती हुई रानी कहती हैं, ‘मुझे वह फिल्म चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) की वजह से बहुत अच्छे से याद है। यह उन शुरुआती फिल्मों में एक फिल्म है, जहां से चिंटू अंकल ने मुख्य कैरेक्टर रोल्स करने शुरू किए थे। उन्होंने सैफ के पिता बनने के किरदार पर विश्वास जताया। इस फिल्म से पहले तक उन्होंने लीड किरदार ही किए थे। उन्होंने किसी तरह वह किरदार किया लेकिन वह हमेशा की तरह ही कमाल का था। उन्होंने हमारी फिल्म को स्पेशल बना दिया।’

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!