राममनोहर लोहिया अस्पताल के डीन की हालत गंभी

राममनोहर लोहिया अस्पताल के डीन की हालत गंभी
Spread the love

कोरोना वायरस के चलते हुए देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है। हालांकि 60 दिनों से भी ज्यादा से चल रहे इस लॉकडाउन का जैसा असर अपेक्षित था वह नहीं हुआ है। रोजाना दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में एक हजार से भी ज्यादा केस 24 घंटे के अंदर सामने आए हैं। वहीं आज सुबह देशव्यापी जो आंकड़े आए हैं वह सात हजार के पार हैं। ऐसे में संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा प्रशासन ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन सीमाओं पर चेकिंग के चलते लंबा जाम लग रहा है जो आज भी लगा है।

गौतमबुद्धनगर में 9 नए मामले आए सामने 

गौतमबुद्धनगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं। जिले में 28 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, अबतक 290 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी गौतमबुद्धनगर में 91 एक्टिव केस हैं।  जबकि कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 387 हो गई है।

दिल्ली में दो और अस्पताल कोरोना समर्पित 
दिल्ली सरकार ने  दीप चंद बंधु अस्पताल और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है।

राममनोहर लोहिया अस्पताल के डीन की हालत गंभीर, मैक्स में भर्ती
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डीन डॉ. राजीव सूद की हालत गंभीर होने पर उन्हें मैक्स साकेत, अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना पॉजिटिव डॉ. राजीव सूद होम आइसोलेशन पर थे लेकिन बुधवार को तबीयत बिगड़ने के चलते मैक्स अस्पताल भर्ती कराना पड़ा था। उनकी बेटी जो खुद एक डॉक्टर हैं ने आज सोशल मीडिया पर लोगों से पिता के लिए प्लाज्मा दान करने की अपील की। उनकी अपील के आधे घंटे के अंदर ही उन्हें डोनर मिल गया। इसकी जानकारी उनकी बेटी ने ही दी है। डॉ. सूद पहले दिन से ही कोरोना वायरस पर विशेषज्ञ के रूप में खबरों के जरिए लोगों को सचेत रहने की सलाह दे रहे थे। पांच दिन पहले वह एक संक्रमित मरीज के संपर्क आए जिसके बाद वह भी संक्रमित हो गए।

दिल्ली की सभी अदालतों में 14 जून तक कामकाज रहेगा स्थगितः हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने पूर्व आदेश जिसमें उसने 31 मई तक दिल्ली की सभी अदालतों में काम बंद रखने को कहा था, उसे बढ़ा दिया है। अब दिल्ली की सभी अदालतों में 14 जून तक सभी कार्य स्थगित रहेंगे।

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर फिर लगा जाम
गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते जिला प्रशासन द्वारा सील की गई दिल्ली-गाजियाबाद की सीमाओं के चलते आज फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लगा है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर लोगों के पहचान पत्र और पास की जांच हो रही है जिसके चलते गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है और सीमा पर लंबा जाम लग गया है।

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भी हो रही जांच
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी लोगों के ‘पास’ और पहचान पत्र की जांच पुलिस कर रही है। इस पर जब सवाल किया गया तो सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने बताया, ‘अभी तक कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, लॉकडाउन 4.0 में जो गाइडलाइन दी गई है हम उसी का पालन कर रहे हैं।’

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!