कानपुर में छह साल का बच्चा संक्रमित

उत्तर प्रदेश में सोमवार से लॉकडाउन 5.0 के नियम लागू हो गए हैं। इसके तहत प्रदेश में कई तरह की छूट दी गई है। एक तरफ आज से जीवन को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं रविवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड आंकड़ा बेहद चिंताजनक है। यूपी में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 378 कोरोना पॉजिटिव मरीज रविवार को सामने आए। इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा भी 8107 पर पहुंच गया है।
बस्ती जिले में सोमवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 182 हो गई है। इसकी पुष्टि प्रभारी सीएमओ फख्ररे यार हुसैन ने की है।
सिद्धार्थनगर में सोमवार सुबह सात कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सीमा राय ने की है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 116 हो गई है।