पति ने की गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या

लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के वजीरबाग खजूर वाली मस्जिद के पास रहने वाले शाहनवाज हुसैन ने अपनी पत्नी शमा आफरीन की गला दबाकर हत्या की थी। शमा गर्भवती थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक सहादतगंज महेश पाल सिंह ने बताया, शाहनवाज हुसैन मशीन का कारीगर है। छह माह पहले उसकी शादी रुस्तम नगर निवासी हाफिज की बेटी शमा से हुई थी। शमा के पिता हाफिज के मुताबिक शादी के कुछ दिन के बाद से ही शाहनवाज और उसके परिवार के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।शुक्रवार रात वे बेटी से मिलने गए थे। वहां दहेज को लेकर तीखी बहस हुई, फिर वे वापस आ गए। देर रात शाहनवाज ने हाफिज को सूचना दी कि शमा की तबीयत खराब है उसे अस्पताल ले जा रहा है। कुछ ही देर बाद उसकी मौत की सूचना दे दी।