झांसी: कोरोना संक्रमित वृद्ध ने तोड़ा दम

झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की गुरुवार को मौत हो गई है। मंगलवार को ही कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया था। अब झांसी में कोरोना से मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
कैलाश रेजीडेंसी निवासी वृद्ध की पत्नी की 10-12 दिन पहले किडनी खराब होने की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद वो ग्वालियर में अपने भाई के घर चले गए थे। वहां उनकी तबीयत खराब हुई तो ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में उन्हें दिखाया गया। यहां कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया। इसके बाद वो झांसी लौट आए। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। गुरुवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।