आयुष टेली कवच: फोन करके डॉक्टरों से लें परामर्श

आयुष टेली कवच: फोन करके डॉक्टरों से लें परामर्श
Spread the love

आयुष विभाग ने अपने मोबाइल एप आयुष कवच के माध्यम से टेली परामर्श की सुविधा शुरू कर दी है। इससे आयुष टेली कवच के माध्यम से फोन करके आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी विशेषज्ञों से बीमारियों के निदान के लिए सलाह ली जा सकती है। तीनों विधाओं के लगभग 230 डॉक्टर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक सलाह दे रहे हैं। इस एप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 मई को लांच किया था। अब तक इसे 12.5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है।

आयुष मिशन निदेशक राजकमल ने बताया कि एप में लाइव योग, विशेषज्ञों से सवाल पूछने की सुविधा, कोविड-19 देखभाल, आयुर्वेद की जरूरत, बेहतर जीवनशैली, रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के स्थानीय व सरल उपाय, रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि आयुष मंत्रालय के उपाय, योग व ध्यान वीडियो गैलरी, मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड केयर फंड में योगदान व राज्य स्तरीय कंट्रोल की जानकारी दी गई है। लोगों में आयुष विधा के प्रति बढ़ती जागरूकता को देखते हुए 2 जून को इसमें विशेष फीचर टेली परामर्श का जोड़ा गया है। इसे आयुष टेली कवच का नाम दिया गया है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!