मां ने इकलौते बेटे संग जहर खाकर दी जान

उत्तर प्रदेश में औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के रुरुकला गांव में शुक्रवार की शाम मां ने अपने इकलौते अविवाहित बेटे के साथ जहर खाकर जान दे दी। आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। गांव रुरुकला निवासी 70 वर्षीय किशोरी पत्नी स्व. रमेश चंद्र ने अपने इकलौते अविवाहित बेटे अवध किशोर (35) के साथ शुक्रवार की शाम अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
काफी देर तक घर से किसी को बाहर न आते देख पास पड़ोस के लोग जब उनके घर पहुंचे तो किशोरी देवी जमीन पर पड़ी थीं। अवध घर में पड़े तख्त पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। इस पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी।
उनके पास राशन कार्ड भी नहीं था। अवध के पिता अछल्दा स्थित देहाती इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उनकी लगभग 15 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनकी पत्नी किशोरी देवी को दस हजार रुपये पेंशन मिलती थी। उसी से परिवार का खर्चा चलता था।