कांगड़ा जिले में चार कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। पेशे से चालक ज्वालामुखी का रहने वाला 48 वर्षीय व्यक्ति 30 मई को दिल्ली से लौटा है। यह गीता भवन ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटीन था। 4 जून को दिल्ली से लौटा लंबागांव का रहने वाला 27 वर्षीय युवक आलमपुर में संस्थागत क्वारंटीन था जोकि कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
28 मई को दिल्ली से लौटा बैजनाथ का रहने वाला 46 वर्षीय व्यक्ति बैजनाथ में संस्थागत क्वारंटीन था व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 29 मई को दिल्ली से लौटा महाकाल का रहने वाला 32 वर्षीय व्यक्ति बैजनाथ में संस्थागत क्वारंटीन था व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चारों संक्रमितों को बैजनाथ कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 397 पहुंच गया है। अब तक 185 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामले 203 हो गए हैं। चार लोग प्रदेश के बाहर शिफ्ट हो गए हैं। कोरोना से राज्य में पांच की मौत हुई है। बैजनाथ कोविड अस्पताल में एडमिट दो कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पंचरुखी तहसील क्षेत्र का 42 वर्षीय व्यक्ति और पालमपुर तहसील क्षेत्र के 35 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिरमौर जिले में तीन पंचायतों के नौ गांव सील कर दिए गए हैं। महिला के कोरोना संक्रमित होने पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बर्मापापड़ी, पालियो और त्रिलोकपुर पंचायत में धारा 144 लागू की गई है।