शिमला में चार मंजिला भवन गिरा

छोटा शिमला के एरा होम इलाके में चार मंजिला भवन ढह गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह भवन शहर के कारोबारी का बताया जा रहा है। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। चार मंजिला भवन कुछ समय पहले ही तैयार हुआ है। हादसे के समय भवन में कोई मौजूद नहीं था।
भारी बारिश के कारण भवन के नीचे की जमीन धंस गई और बिल्डिंग ढह गई। प्रशासन की टीम जांच में जुटी हुई है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस भवन में कौन कौन रहता था। भवन ढह जाने से साथ लगते मकान में मलबा जा गिरा है जिससे साथ लगते मकान को भी आंशिक नुकसान हुआ है।