21 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

प्रदेश सरकार ने हिमाचल के 21 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कोरोना वायरस के चलते इस साल प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। सरकार ने यह फैसला लिया है। साल 2019-20 की बिजली दरें ही इस साल भी लागू रहेंगी। लॉकडाउन के चलते घरेलू सहित व्यवसायिक और औद्योगिक इकाइयों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि बिजली बोर्ड ने विद्युत नियामक आयोग से बिजली दरों में 8.73 फीसदी की बढ़ोतरी मांगी थी।
487 करोड़ के राजस्व घाटे का हवाला देते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 6000 करोड़ के वार्षिक राजस्व की जरूरत बताई थी। बीते साल के मुकाबले इस बार बोर्ड ने 882 करोड़ की अधिक मांग की थी। बोर्ड ने आयोग को भेजी पिटीशन में हिमाचल के करीब 20 लाख घरेलू उपभोक्ताओं और 30 हजार औद्योगिक घरानों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई को 8.73 फीसदी की दर से बढ़ाने की मांग की थी।