सचिवालय कर्मियों को बदलने की तैयारी

हिमाचल सचिवालय में एक ही ब्रांच में आठ साल से अधिक समय से जमे कर्मचारियों को फेंटने की तैयारी की जा रही है। सचिवालय के ऐसे सैकड़ों कर्मचारियों की सूची तैयार करने में सचिवालय प्रशासन जोरशोर के साथ जुटा है ताकि कामगाज के ढर्रे में और सुधार लाया जा सके।
राज्य के पूर्व मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने भी सचिवालय की ब्रांचों में पिछले कई साल से टिके कर्मचारियों को बदलने की कवायद शुरू की थी। इस संबंध में लंबे समय से एक ही ब्रांच में टिके कर्मचारियों को इधर से उधर करने की तैयारी की गई लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ सकी। यह मामला ठंडा पड़ गया था। एक ही ब्रांच में कई कर्मचारी कई बार पदोन्नति ले चुके हैं लेकिन उनको दूसरी ब्रांच में नहीं भेजा जा सका।
कई कर्मचारी इन ब्रांचों में 15-20 साल से टिके हुए हैं। इनको अब दूसरी ब्रांचों में भेजने के लिए सचिवालय प्रशासन दोबारा कसरत करने लगा है। ऐसे कर्मचारियों को फाइल तैयार की जा रही है। देखना यह है कि एक ही ब्रांच में लंबे समय से टिके कर्मचारियों को कब दूसरी ब्रांच में भेजा जाता है।