बैठकों में समय पर उपस्थित हो लंबित आवेदनों की समीक्षा
विदिशा : कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनो की समीक्षा की। ठीक 11 बजे शुरू हुई बैठक में विलम्ब से आने वाले अधिकारियों को कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए है कि भविष्य में आयोजित होने वाली बैठको में तय समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन अनिवार्यतः उत्तरा पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अंतर विभार्गीय समन्वय के मुद्दो से इस प्रकार की बैठक में अवगत कराने के भी निर्देश दिए है।
कलेक्टर डॉ जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को बाल शिक्षा केन्द्र स्थापित करने, कुपोषित बच्चो के लिए एनआरसी के संचालन हेतु जारी निर्देशो के अनुसार अति कम वजन के बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डॉ जैन ने लंबित आवेदनों की समीक्षा के दरम्यिन अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी आवेदन के निराकरण अथवा जानकारी अंकित करने में आश्वासन शब्दों का उपयोग कदापि ना करें। आवेदन के संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। निर्धारित फार्मेट में संक्षिप्त में सारगर्भित जानकारियां दर्ज कराएं।
कलेक्टर डॉ जैन ने जल जीवन मिशन के तहत चिन्हित कार्यो का सम्पादन समयावधि में कराने के निर्देश देते हुए गुलाबगंज के लिए बर्रीघाट से सप्लाई होने वाली मुख्य पाइप लाइन से 42 कनेक्शन आवंटित किए गए है को बंद कराने के निर्देश ग्यारसपुर एसडीएम श्री संजय जैन को दिए है। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि रायजिंग पाइप लाइन से किसी भी व्यक्ति को कनेक्शन ना दिया जाए। पाइप लाइन से डिस्ट्रीब्यूट लाइन से ही कनेक्शन देने का कार्य किया जाए। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा सभी आफिस खोले जाए के संबंध में हेल्थ विभाग द्वारा जारी एसओपी का पालन सभी विभागो के अधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा बिन्दु
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने हर रोज आयोजित होने वाली समीक्षा बैठको में कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु जिला मुख्यालय की तर्ज पर समस्त एसडीएम अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में हर रोज बैठक आयोजित करें जिसमें लॉकडाउन अवधि और ऑन लॉक अवधि के दरम्यिन दी जाने वाली सहूलियतों का कही कोई मिस यूज तो नही कर रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेन्सिग और मास्क की अनिवार्यतः का हर क्षेत्र में कड़ाई से क्रियान्वयन कराया जाए। उन्होंने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए है कि जब भी बैठकों में समीक्षा करें तो सार्थक एप, आरोग्य सेतु एप की समीक्षा अनिवार्यतः करें। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर दो रिस्पांस टीम बनी है इसी प्रकार की टीमों का गठन अनुविभाग स्तर पर करें।
बाढ नियंत्रण
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए है कि बाढ नियंत्रण के लिए किए जाने वाले प्रबंधो की हर रोज समीक्षा करें। उन्होंने अनुविभाग स्तर पर कंट्रोल रूम गठन करने, आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा नदी नाले में बहाव होने पर आवागमन रोकने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो का पहले से चिन्हांकन करने सुनिश्चित करें। इसी प्रकार तैराकों की सूचियां सम्पर्क सूत्रों की सूचियां अपडेट करने के निर्देश दिए है।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य विभाग, कॉ-आपरेटिव, ऊर्जा विभाग के अलावा अन्य विभागों में लंबित आवेदनों पर की गई कार्यवाही से संबंधित विभागो के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया हे। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा के अलावा समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।