भैया-भाभी और मासूम बच्चे को चाकू से गोदा

भैया-भाभी और मासूम बच्चे को चाकू से गोदा
Spread the love

बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के नई बस्ती हांसनगर गांव में सगे भाई ने अपने बड़े भाई, भाभी और डेढ़ साल के मासूम भतीजे को चाकू से गोद-गोद कर अधमरा कर दिया। मासूम की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि भाई व भाभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ बैरिया अशोक सिंह व थानाध्यक्ष हल्दी सत्येंद्र कुमार राय मौके पर पहुंच गए। तब तक हमलावर फरार हो चुका था।

जानकारी के अनुसार गांव के रास बिहारी का छोटा भाई श्याम बिहारी लगभग 15 दिन पहले दिल्ली से श्रमिक ट्रेन से गांव पहुंचा। यहां वह बड़े भाई के साथ ही रह रहा था। उसके आने के कुछ दिन बाद उसकी पत्नी अपने मायके नैनीजोर से बच्चों के साथ ससुराल आ गई।
यहां दोनों भाई का परिवार एक साथ ही रह रहा था। अचानक दो-तीन पहले श्याम बिहारी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर ससुराल नैनीजोर छोड़ने गया। मंगलवार को वहां से लौटते ही उसने भाई रास बिहारी, भाभी प्रभावती देवी व डेढ़ वर्षीय भतीजे अभी पर चाकू से हमला बोल दिया।

जब तक ये लोग कुछ समझते चाकू के वार से बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। इनकी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग जुटे तो इन्हें लहुलुहान हाल में छोड़ श्याम बिहारी फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची हल्दी थाना की पुलिस सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां थोड़ी देर बाद ही मासूम की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!