शैक्षणिक संस्थानों में फिर बढ़ाईं छुट्टियां

हिमाचल के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में 15 दिन का और अवकाश घोषित कर दिया गया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने प्रदेश में स्कूलों और कॉलेजों को 30 जून तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बंद रहेगी। शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी अवकाश ही रहेगा। हिमाचल के शैक्षणिक संस्थानों में प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के बीच तीसरी बार छुट्टियां घोषित कर दी हैं। 16 मई को लॉकडाउन-4 से पहले ही उच्च शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी करते हुए 31 मई तक छुट्टियां कर दी थीं।
30 मई को दूसरी बार छुट्टियां 15 जून तक बढ़ाई गईं। अब मंगलवार शाम को सरकार ने 30 जून तक शैक्षणिक संस्थानों को तीसरी बार छुट्टियां देते हुए बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें कि कॉलेजों में दी गई छुट्टियां 10 जून को समाप्त होने जा रही थी। ऐेसे में सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर स्कूल और कॉलेज 30 जून तक बंद कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान के हालात को देखते हुए बच्चों को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाने का फैसला लेते हुए 30 जून तक स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में स्कूल-कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।