हिमाचल में 16 नए पॉजिटिव, 437 पहंचा आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश के कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम पांच बजे तक प्रदेश में 16 नए कोरोना मरीज आए। सुबह सिरमौर जिले से आठ नए मामले आए हैं। जिले में सोमवार को जांच के लिए भेजे गए 41 सैंपलों में से 33 निगेटिव और आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित उसी फार्मा इकाई में कार्यरत थे जिसमें गांव बाग पशोग का निवासी कार्यरत था और बाद में पॉजिटिव पाया गया था।