तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को भी मिली काम शुरू करने की इजाजत

देश में लंबे लॉकडाउन के बाद आखिरकार सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को काम करने की छूट दे दी है। सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अब फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के निर्माता शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भली भांति जारी कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री के इस फैसले का तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री ऑफिस से जारी किए गए एक आधिकारिक पत्र में कहा कहा गया है कि फिल्मों और टीवी की शूटिंग को सीमित कास्ट और क्रू के साथ शुरू किया जा सकता है लेकिन उसमें भी सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
साथ ही फिल्मों के पोस्ट प्रोडक्शन के काम को भी हरी झंडी दी गई है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी भी राज्य में सिनेमाघरों को खोलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। इसके लिए सरकार स्थितियां सामान्य होने तक का इंतजार करेगी। शूटिंग शुरू करने की इजाजत भले ही दे दी गई है लेकिन कोई भी आउटडोर शूट नहीं किया जा सकता। सभी फिल्मों की शूटिंग स्टूडियोज के अंदर ही मान्य होगी।