सोलन में सैनिटाइजर के सैंपल जांच को भेजे

ड्रग इंस्पेक्टर सोलन में थोक दवा विक्रेताओं और मेडिकल स्टोरों में सैनिटाइजर की गुणवत्ता जांचने को सक्रिय हो गई है। जांच टीम ने मेडिकल स्टोर सहित थोक विक्रेताओं से सैनिटाइजर के पांच सैंपल भरे। इन सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। इसकी रिपोर्ट आने के बाद गुणवत्ता का खुलासा हो सकेगा। जानकारी के अनुसार कोविड-19 संक्रमण के बाद से जिला सोलन में सैनिटाइजर की मांग बढ़ी है। मांग को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है।
कई लोग छोटे स्तर पर भी सैनिटाइजर बना रहे हैं। ऐसे में सैनिटाइजर की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है। विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह दबिश देकर ये सैंपल एकत्र किए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सैनिटाइजर के निर्माण में गुणवत्ता का खास ख्याल रखने की भी हिदायत दी है।