कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने बंजार थाने के तहत फागू पुल के पास एक टाटा-407 ट्रक में चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने वीरवार सुबह वाहन की तलाशी के दौरान 42 किलो चरस बरामद की। आरोपी ने वाहन के निचले हिस्से में चरस की पैकिंग की थी। आरोपी मंडी जिले का है। बंजार तक पानी के पाइप लेकर आया था। बंजार से वापस जाते हुए चरस लेकर जा रहा था। पिछले 17 सालों में पकड़ी गई चरस की यह सबसे बड़ी खेप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वीरवार सुबह बंजार थाने की टीम हेड कांस्टेबल जगदीश के नेतृत्व में फागू पुल के पास चेकिंग पर थी। इस दौरान टाटा-407 एचपी 41-0675 के चालक आरोपी लीलाधर निवासी रिवालसर, जिला मंडी को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस को उस पर संदेह हुआ। जब वाहन की तलाशी तो गाड़ी के निचले हिस्से में पैकिंग कर छुपाई 42.05 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी चरस की खेप जिले से बाहर ले जाने की फिराक में था। कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से लेकर अब तक करीब 218 किलो चरस बरामद की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।