यूपी में कोरोना:18 नए मरीज, कुल 12 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12,150 हो गई है। गुरुवार को 480 नए मरीज मिले, जबकि शुक्रवार सुबह भी बिजनौर में 9, उन्नाव में सात, गाजीपुर में एक और जौनपुर में 18 नए संक्रमित सामने आए। वहीं गुरुवार को 321 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। बुधवार को 20 और गुरुवार को प्रदेश में 24 मरीजों की मौत हो गई।