NIRF रैंकिंग: टॉप 100 में एमडीयू रोहतक

एमडीयू एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला देश के सौ श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में एमडीयू का नाम शामिल होने का है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआरआईएफ) रैकिंग 2020 में एमडीयू को 76वां स्थान मिला है। यही नहीं प्रदेश में विवि पहले स्थान पर है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वेबकास्ट के जरिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी की। इस रैंकिंग में भारत के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में एमडीयू 41.95 ओवरऑल स्कोर के साथ 76वां रैंक प्राप्त किया। हरियाणा के विश्वविद्यालयों में एनआईआरएफ रैकिंग में एमडीयू अव्वल रहा। इस सूची में महर्षि मारकंडेश्वर विवि अंबाला 93वें रैंक पर, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार 94वें रैंक व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र 99वें रैंक पर है।