पहली बार हर गांव को मिलेगी फॉगिंग मशीन

हरियाणा के ग्रामीण अंचलों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों को एक-एक फॉगिंग मशीन दी जाएगी। प्रस्ताव तैयार है और खरीद संबंधी निर्णय की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए इसे हाई पावर परचेज कमेटी के पास भी भेजा है।
हरियाणा में बरसाती सीजन के दौरान डेंगू व मलेरिया का प्रकोप होता है। हजारों लोग मच्छर जनित इन बीमारियों का शिकार होते हैं। जबकि कई की जान भी चली जाती है। शहरों में नगर निकायों के माध्यम से फॉगिंग का काम हो जाता है। लेकिन ग्रामीण इलाके वंचित रह जाते हैं। इसलिए पहली बार प्रदेश सरकार सभी गांवों में एक-एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध कराएगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग मशीन उपलब्ध होने से मच्छर जनित बीमारियों के फैलाव पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। ऐसा प्रयोग वे जींद जिले में ग्रामीण अंचलों में कर चुके हैं। दुष्यंत ने कहा कि फॉगिंग मशीन मिलने से सीजन में हफ्ते में तीन से चार बार गांवों में नियमित फॉगिंग हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मामला हाई पावर परचेज कमेटी के पास विचाराधीन है। उम्मीद है कि जुलाई में मशीनें खरीद ली जाएंगी।