टॉपरों का सपना आईएएस अफसर बनना

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से को घोषित किए गए जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में तीनों संकायों आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में 83 छात्र-छात्राओं ने टॉप-10 में स्थान बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा 65 लड़कियां और 18 लड़के शामिल हैं। साइंस संकाय में कुल्लू साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन ढालुपर, कुल्लू के छात्र प्रकाश कुमार ने 500 में से 497 (99.4 फीसदी) अंक लेकर टॉप किया। प्रकाश के पिता ऑटो चालक हैं। कॉमर्स में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन की मेघा गुप्ता ने (488/500) 97.6 फीसदी अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। मेघा के अभिभावक ट्यूशन सेंटर चलाते हैं। कला (आर्ट्स) संकाय में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर बुशहर, शिमला की श्रुति कश्यप ने (491/500) 98.2 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया। श्रुति के पिता लोनिवि में बतौर मंडलीय मुख्य प्रारूपकार हैं।