HPBOSE 12th Result

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम की मैरिट लिस्ट में विज्ञान संकाय के विद्यार्थी टॉप पर रहे हैं। 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जहां विज्ञान संकाय का विद्यार्थी 10वें रैंक पर पहुंचा है, तो वहीं वाणिज्य संकाय का प्रथम स्थान हासिल करने वाले टॉपर छात्र ने भी 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं टॉप-10 में शुमार 83 विद्यार्थियों की मैरिट लिस्ट मात्र 4.2 फीसदी अंकों के अंतराल में ही निपट गई।
साइंस संकाय में 99.4, कला में 98.2 और वाणिज्य में 97.6 फीसदी अंक लेने वाले विद्यार्थी टॉपर बने हैं। विज्ञान संकाय के टॉपर ने जहां 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, वहीं 10वें स्थान पर रहने वाले छात्र ने 97.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं, जबकि साइंस संकाय की पूरी मैरिट लिस्ट नौ अकों और 1.8 प्रतिशतता में ही सिमट गई है। इसके अलावा वाणिज्य संकाय की मैरिट लिस्ट भी 12 अंकों और 2.4 प्रतिशतता, जबकि कला संकाय की मैरिट लिस्ट 13 अंकों व 2.6 फीसदी के अंतराल में सिमटी है।