कोरोना वायरस से 24 घंटे में दो महिला समेत पांच की मौत, 91 नए पॉजिटिव मामले आए

जिले में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। मरने वालों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। हालात ये हैं कि पांच दिन में 23 लाेगों की जान जा चुकी है। अभी तक मरने वालों का आंकड़ा 51 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को 91 नए केस भी आए। अभी तक जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2003 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को 87 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर पहुंच गए।
अभी तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 790 पहुंच गया है। लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 19378 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 16955 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 420 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 2003 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 542 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। जबकि 620 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। 28 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। जबकि 9 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है ।
इन इलाकों से आए कोरोना संक्रमित मरीज: डॉ. रामभगत ने बताया कि नए संक्रमित मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसीनगर, खेड़ीकलां, एसजीएम नगर, संजय काॅलाेनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्शनगर, सेक्टर 16, सेक्टर 23, सेक्टर 19, सेक्टर 3 सेक्टर 15 महावीर कॉलोनी और पन्हेड़ा खुर्द से आए हैं।