केंद्र से हिमाचल को मिले 500 वेंटिलेटर

केंद्र से हिमाचल को मिले 500 वेंटिलेटर
Spread the love

कोरोना वायरस महामारी के बीच हिमाचल को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश को 500 वेंटिलेटर मिले हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश को 500  वेंटिलेटर दिए गए हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेजा रहा है। अब अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी। वहीं कोरोना मरीजों के लिए भी और सुविधा मिलेगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि बीते दिनों सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वेंटिलेटर की कम उपलब्धता के बारे में चिंता जताई थी और प्रदेश को वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था।यह वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में स्थापित किए जाएंगे। 178 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर और बाकी आईसीयू वेंटिलेटर हैं जोकि प्रदेश सरकार को निशुल्क दिए गए हैं। यह वेंटिलेटर एचएलएल के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए हैं और भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!