भालू ने महिला पर हमला कर किया लहुलूहान

भालू ने हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया। मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है। मिली जानकारी के मुुताबिक सजोठ नामक स्थान पर स्थित दुधारी को जा रही महिला पर भालू ने हमला कर लहुलूहान कर दिया।
घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को भगाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है। कुनेड उपप्रधान विष्णु ने महिला की मौत की पुष्टि की है।