सुरक्षा कर्मी को घायल कर लूट गए नक्सली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी पर पत्थरों से हमला कर उनसे वॉकी टॉकी और मोबाइल फोन लूट लिया। घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शनिवार को बताया कि जिले के किरंदुल और बचेली क्षेत्र में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की खदानों की सुरक्षा गश्त पर गए सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक एम एल चौहान पर नक्सलियों ने पत्थरों से हमला कर उनसे वॉकी टॉकी लूट लिया।