CRPF के लिए मुसीबत बना कलेक्टर का आदेश

छत्तीसगढ़ के जिला ‘दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा’ के कलेक्टर की तरफ से जारी वह आदेश जो सीआरपीएफ के लिए मुसीबत का बन गया था, अब वापस ले लिया गया है। अमर उजाला डॉट कॉम से बात करते हुए रायपुर सेक्टर के सीआरपीएफ आईजी प्रकाश डी. का कहना है कि इस बाबत जिला प्रशासन से बात हो गई है।ऐसा कोई आदेश लागू नहीं होगा, जिसके चलते जवानों की सुरक्षा खतरे में पड़ती हो। बाहर से आने वाले बटालियन के सभी अफसरों और जवानों की आरटी-पीसीआर सैंपलिंग जांच अब रायपुर में नहीं होगी।
सभी कर्मी सीधे अपनी बटालियन में पहुंचकर यह जांच करा सकते हैं। उसके बाद संबंधित जिले के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हिदायतों के अनुसार उन्हें क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा।