कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए हम बना रहे प्लाज्मा बैंक, सभी करें दान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली सरकार प्लाज्मा बैंक बनाने जा रही है, जिससे कोरोना के मरीजों के इलाज में काफी मदद मिलेगी। उनका कहना है कि इस वक्त प्लाज्मा थेरेपी से लोगों को काफी राहत मिल रही है, लेकिन इसका डोनर खोज पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा बनाया जा रहा ये बैंक प्लाज्मा के जरूरतमंदों की मदद करेगा।
केजरीवाल ने बताया कि प्लाज्मा बैंक की औपचारिकता पूरी कर ली गई है, इससे सभी को प्लाज्मा मिलेगा। आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक बनेगा। सीएम ने बताया कि डॉक्टर या अस्पताल लिखकर देगा कि इन्हें प्लाज्मा की जरूरत है, तो आईएलबीएस प्लाज्मा देगा। ये बैंक 2 दिन में शुरू हो जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि, लोकनायक अस्पताल में पिछले दिनों 35 लोगों को दिया प्लाज्मा, जिसमें से 34 लोग बच गए। वहीं एक प्राइवेट अस्पताल में 49 प्लाज्मा दिए गए, जिसमें से 46 लोग बच गए।
आगे उन्होंने ये भी कहा कि यह दावे से नहीं कहा जा सकता कि ये लोग प्लाज्मा थेरेपी की वजह से ही बचे हैं। शायद ये लोग वैसे भी ठीक हो जाते लेकिन गंभीर मरीजों प्लाज्मा थेरेपी के बाद ठीक हुए हैं, ऐसे में यह संजीवनी भले न हो लेकिन इससे एक आशा है कि कोरोना के मरीज इससे ठीक हो सकते हैं।