हैदरपुर बेटलैंड में दिखा 150 बारहसिंघों का झुंड

उत्तर प्रदेश में मुजफरनगर जिले के हैदरपुर वेटलैंड में बुधवार को 150 बारहसिंघों का झुंड दिखा। इससे वन विभाग के अधिकारियों में काफी प्रसन्नता है। बताया गया कि वेटलैंड के घास के मैदान में श्री श्री रविशंकर के मिशन से जुड़े आशीष लोया ने ये झुंड देखा है। वन अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन से इस क्षेत्र में बारहसिंघों का सर्वे होगा।
उन्होंने बताया कि देहरादून से टीम बुलाई जा रही है। उसके बाद ड्रोन कैमरे से सर्वे किया जाएगा। वहीं हस्तिनापुर अभ्यारण्य का गठन बारहसिंघे के संरक्षण के लिए किया गया है। बताया गया कि बारहसिंघा उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी और गंगा के दलदली भाग में ही पाया जाता है। किंतु पर्याप्त संरक्षण न मिलने के कारण यह खत्म होता गया।