हाथों में मेहंदी और कमर में रिवाल्वर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सुपारी देकर पत्रकार शुभममणि की हत्या के आरोप में पुलिस ने साजिश रचने वाली उन्नाव की लेडी डॉन दिव्या अवस्थी को पकड़ लिया है। पुलिस ने इस मामले में कई चौकाने वाले खुलासे किए है। हम आपको उस लेडी डॉन से रूबरू करवाने जा रहे है जो हाथों में मेहंदी और कमर में रिवाल्वर लगाकर चलती थी। जिले के बड़े से बड़े भूमाफिया भी इस लेडी डॉन का नाम सुन कांप उठते।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के चर्चित पत्रकार शुभममणि हत्याकांड की मुख्य आरोपी उन्नाव की लेडी डॉन और भूमाफिया दिव्या अवस्थी को पुलिस ने पति और देवर के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि दिव्या व शुभममणि के बीच कई साल से खींचतान थी। लॉकडाउन में प्रवासियों व गरीबों की मदद के लिए भोजन, राशन वितरण करने पर शुभममणि ने सोशल मीडिया पर दिव्या व उसके परिवार के खिलाफ लगातार पोस्ट डालने का सिलसिला शुरू कर दिया था।