आज से फिर खुले जामा मस्जिद के दरवाजे

दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण लागू हुए नियमों को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर दिल्ली की जामा मस्जिद के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान मस्जिद में आने या नमाज पढ़ने के लिए नए नियमों का पालन करने होगा। सुबह 9 से रात के 10 बजे तक लोग यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि अनलॉक-2 के नियमों के आधार पर चार वक्त की ही नमाज पढ़ी जा सकती है। नियमों के अनुसार सुबह 4:15 बजे की नमाज की इजाजत नहीं है। फिलहाल यहां जोहर, असर, मगरिब और ईशा की नमाज पढ़ी जाएगी।मस्जिद में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए निशान बनाए गए हैं। हालांकि मस्जिद में कितने लोग आ सकेंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है। आज मस्जिद से घोषणा कर लोगों को बताया गया है कि वो चार वक्त की नमाज ही अदा कर सकते हैं। इसके साथ ही बिना मास्क के मस्जिद में किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।